
बुलंदशहर में हुई हिंसा पर सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए है। हैरान करने वाली बात ये है कि मंगलवार रात आला अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने गोहत्या में लिप्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ गिरफ़्तारी कर कड़ी कार्यवाई करने को कहा है।
सीएम योगी ने कहा कि ये घटना बड़ी साजिश का हिस्सा है माहौल बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा।
योगी के गोहत्यारों पर एक्शन लेने पर AAP सांसद संजय सिंह ने निशाना साधा हुए कहा-
CM योगी को ‘महाराज जी’ से संबोधित करते पकड़े गए गोदी पत्रकार, क्या ये बुलंदशहर हिंसा पर कड़वे सवाल पूछ पाएंगे?
सत्ता के नशे में पागल हो चुके योगी को शहीद सुबोध सिंह को न्याय दिलाने की चिंता नही इस ढोंगी को, इंसान से ज़्यादा गाय की चिंता है, योगी का बयान गोहत्या से जुड़े लोगों को गिरफ़्तार करें” हिंदू से हिंदू मरवाओ और सत्ता की मौज उड़ाओ।
सत्ता के नशे में पागल हो चुके योगी को शहीद सुबोध सिंह को न्याय दिलाने की चिंता नही इस ढोंगी को, इंसान से ज़्यादा गाय की चिंता है, योगी का बयान "गोहत्त्या से जुड़े लोगों को गिरफ़्तार करें" हिंदू से हिंदू मरवाओ और सत्ता की मौज उड़ाओ pic.twitter.com/Oa5UwdFA9R
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 5, 2018
बता दें कि बुलंदशहर में हिंसा में महाव गांव में गोकशी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस पहुंची तो वहां पर भीड़ गुस्साई हुई थी। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।
जब नफरती भीड़ के कारण ‘इंस्पेक्टर’ असुरक्षित हो रहे हैं तो अख़लाक़ और जुनैद को न्याय कैसे मिलेगा? : कन्हैया
हमले में यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य नागरिक की भी इसमें मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।