
हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बीजेपी की हार के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर हो रही चर्चा काफी हद तक ग़ायब हो गई है। चुनाव के दौरान कई जगहों से आई EVM में गड़बड़ी की ख़बरों के बावजूद कांग्रेस नेता जीत के बाद इसपर सवाल उठाते नज़र नहीं आ रहे।
हालांकि कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के चुनावी नतीजों के बाद EVM पर सवाल ज़रूर खड़े किए, लेकिन अन्य किसी भी चुनावी राज्य में नतीजों के बाद इवीएम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
इस बीच गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए EVM पर भरोसा न करने की बात कही।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी मैं EVM पर भरोसा नहीं करता। कांग्रेस पार्टी को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं”।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कड़ा प्रतिद्वंदी बताया।
हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा, “2019 के लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी का सीधा मुकाबला राहुल गांधी से है। राहुल गांधी ने अपनी ईमानदारी से जनता का दिल जीत लिया है। best of luck RG”।
ग़ौरतलब है कि पांच राज्यों में बीजेपी की करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी को एक बड़े नेता के रूप में देखा जा रहा है।
राजनीति के जानकारों का मानना है कि लोकसभा से पहले राहुल गांधी एक दमदार नेता के रूप में उभर के आए हैं, जो लोकसभा में मोदी लहर का पूरी तरह से ख़ात्मा कर सकते हैं।