
बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में गुजरात दंगे में शामिल एक दोषी की बेटी को टिकट दिया है।
बीजेपी ने 2002 में हुए नरोदा पाटिया दंगे के दोषियों में से एक मनोज कुकरानी की बेटी पायल कुकरानी को अहमदाबाद को नरोदा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी द्वारा सज़ायाफ्ता दंगाई मनोज कुकरानी की बेटी पायल कुकरानी को गुजरात विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने पर उन दंगों में अपने परिजनों को गवां चुके मुस्लिम समाज में काफी निराश हुए हैं।
उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा कि ‘अगर दाऊद इब्राहीम की बेटी को कोई पार्टी चुनाव में उम्मीदवार बनती तो कैसा लगता।’
गुजरात गोधरा दंगे के बाद 28 फ़रवरी 2002 को एक हिंसक दंगाई भीड़ ने नरोदा पटिया के मुस्लिम इलाके में जबरदस्त हमला किया था। इस भीड़ ने 97 लोगों की जान ले ली थी।
इस हमले में रेप और लोगों के घर जलाने की भी वारदात हुई थी। गुजरात दंगे में यह सबसे बड़ा नरसंहार था जहां एक साथ इतने लोगों की जान चली गयी थी।
बता दें की दंगाई मनोज कुकरानी को उस दंगे में उम्रकैद की सज़ा हुई थी, लेकिन अभी वह जेल से बाहर अपनी बेटी पायल कुकरानी के चुनाव प्रचार कर रहा है।
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि मनोज की बेटी को बीजेपी ने इसलिए टिकट दिया है क्यूंकि उसके पिता ने मुस्लिमों को जान से मारा था।