5 राज्यों में हार के बाद जागी मोदी सरकार! भगोड़े मेहुल चौकसी के खिलाफ जारी की रेड कार्नर नोटिस

पांच राज्यों में बुरी हार के बाद मोदी सरकार ने अब बैंकों का पैसा लेकर भागे भगोड़े मेहुल चौकसी पर सख्त रूख अपना लिया है। सीबीआई के आग्रह पर इंटरपोल ने मेहुल के खिलाफ अब रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है।

गौरतलब हो कि मेहुल चौकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। भारत के इतिहास में सरकारी बैंकों के साथ हुई यह अब तक की सबसे बड़ी धोखाधड़ी है।

लेकिन अब इंटरपोल की इस कार्रवाई को बीजेपी की तीन राज्यों में मिली हार से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हर रैली में प्रधानमंत्री मोदी और मेहुल चौकसी के संबंधों पर जनता के बीच जाकर सवाल खड़े किए थे।

भगोड़े मोदी- मेहुल चौकसी के वकील जब BJP मंत्रियों के बच्चे हैं तो सोचो अंबानी-अडानी का कौन होगा? : सिद्धू

राहुल गांधी ने अपनी हर रैली में मेहुल चौकसी का जिक्र करते हुए कहा था बैंकों का पैसा लेकर भागने वाले मेहुल चौकसी को प्रधानमंत्री हमारे मेहुल भाई कहकर बुलाते हैं।

साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी करके किसान का पैसा बटोरकर सूट-बूट वाले मित्रों (मेहुल चौकसी और उसके भांजे नीरव मोदी) को देने का घोटाला किया।



मेहुल चौकसी के खिलाफ इस रेड कॉर्नर नोटिस की जानकारी सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने दी है।

सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार ‘इंटरपोल ने सीबीआई के अनुरोध पर मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

साथ आधिकारियों का आरोप है कि नीरव मोदी और चौकसी ने अपनी-अपनी कंपनियों के जरिए फर्जी हलफनामों और विदेशी ऋण पत्रों के जरिए दी गारंटी का इस्तेमाल कर भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्जा लेकर चुकाया नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here