उत्तर प्रदेश में बुलडोजर को सजा का प्रतीक बनाने वाले योगी आदित्यनाथ की पार्टी के नेता के यहाँ नकली खाद बरामद हुई, जिसपर समाजवादी पार्टी ने योगी से पूछा- योगी जी कहाँ है आपका बुलडोज़र?

जिला हरदोई के पूर्व मंत्री एवं दिवंगत भाजपा नेता शारदा भक्त सिंह की कोठी पर छापे मारी में नकली खाद बरामद हुई, जिसमें सफेद महीन दानेदार, काला दानेदार, फोरस सल्फेट, सफेद कमेंट पाउडर जब्त किया।

इस नकली खाद की कालाबाज़ारी शारदा भक्त सिंह का पोता सुरेंद्र सिंह कर रहा था।

जिला मजिस्ट्रेट और कृषि विभाग ने मिलकर छापा मारा। मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता को सूचना मिली कि भाजपा नेता शारदा भक्त सिंह की कोठी में उनके पोते बड़ी तादात में नकली खाद बनाने का काम कर रहा था।

छापे मारी में पता चला कि सुरेंद्र सिंह नकली खाद बनाने और पैकिंग का काम भी करता था, जिसे वह बाजार में बेचता था।

छापे में जब पुलिस अधिकारीयों ने सुरेंद्र सिंह से कागजात मांगे तो उसपर कुछ नहीं था, वह कुछ नहीं दिखा पाया जिसके बाद खाद के प्रोडक्शन और पैकिंग को संदिग्ध मानकर सील कर दिया गया है। सुरेंद्र सिंह के साथ उसके 5 साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा- हम बहुत पहले से कहे रहे हैं कि भाजपा नेता नकली खाद बनाने, नकली शराब बनाने और बेचने के धंधे में संलिप्त हैं।

समाजवादी पार्टी ने अपने दूसरे ट्वीटर में मुख्यमंत्री योगी से पूछा कि “योगी जी आपका बुलडोज़र कहाँ है” विपक्ष के नेताओ और आम जनता पर तो आपका बुलडोज़र बहुत गरजता है, लेकिन भाजपा नेताओं और भाजपाई अपराधियों के मामले सामने आने पर आपका बुलडोजर दुबका और मिमियाता क्यों रहता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here