मेनस्ट्रीम मीडिया कहे जाने वाले कुछ संस्थान लगातार अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं। ताजा मामला Essel Group से जुड़े दो बड़े मीडिया संस्थान का है। दरअसल Zee News और DNA ने अपने न्यूजपोर्टल पर एक ऐसी खबर की है जिसपर सवाल उठ रहे हैं।

इस खबर में एक तस्वीर को दिखाते हुए बताया जा रहा है कि ये Aiims के डॉक्टरों की तस्वीर है, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीर खूब शेयर की जा रही है।

अटल की मौत पर भी ज़ी न्यूज़ ने फैलाई फेक न्यूज़, चीन की तस्वीर लगाकर बोला- अटल के सम्मान में डॉक्टरों ने सिर झुकाया

क्या है तस्वीर की सच्चाई?

ऑल्ट न्यूज के मुताबिक, जिस तस्वीर को Zee News और DNA ने एम्स की बतायी है, वो तस्वीर चीन की है। 2012 की। इन डॉक्टरों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सिर नहीं झुकाया।

इन डॉक्टरों ने 17 साल की एक लड़की को श्रद्धांजलि देने के लिए सिर झुकाया है। 17 साल की Wu Huajing ने मौत के बाद अपने Organs अस्पताल को दान दिया था। Wu Huajing की मौत 22 नवंबर 2012 को हुई थी।

अटल की मौत पर भी ज़ी न्यूज़ ने फैलाई फेक न्यूज़, चीन की तस्वीर लगाकर बोला- अटल के सम्मान में डॉक्टरों ने सिर झुकाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here