इजरायल और हमास के बीच लगातार 25 दिनों से जंग जारी है। इजरायल फिलिस्तीन के गाजा शहर पर लगातार बम बरसा रहा है। जहां 8000 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है।

इजरायल गाजा के लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ा है। वहां पानी, बिजली और जरुरत की वस्तुओं पर पाबंदी लगा दिया है। यहाँ तक की इजरायल गाजा के अस्पतालों पर भी बम बरसा रहा है। इस भीषण युद्ध में सबसे ज्यादा फिलिस्तीनी मासूम बच्चें और निर्दोष महिलाओं की जान गई है।

वहीं इजरायल द्वारा गाजा पर बमबारी और सभी मूलभूत जरुरी चीजों पर पाबंदी लगाने को लेकर पूरी दुनिया से लोग सवाल कर रहे हैं और फिलिस्तीन के निर्दोष पीड़ितों के लिए आवाज़ उठा रहे हैं।

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा ने फिलिस्तीन और गाजा के पीड़ित लोगों के लिए आवाज़ उठाई है। उन्होंने इजरायल द्वारा पीड़ितों के खाना, पानी और बिजली रोके जाने पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

सानिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि- “फर्क नहीं पड़ता आप किस साइड हो, लेकिन कम से कम हमें मानवता के पक्ष में जरूर खड़ा होना चाहिए।”

सानिया मिर्ज़ा आगे लिखती हैं कि- “यह अजीब बात है कि बमबारी हो रही है और उनका विश्वास पहाड़ों जैसा मजबूत है। हम जब अपने घरों में सोते हैं तो फिलिस्तीन में जो रहा है उसे सोचकर हमारा मन घबरा जाता है।”

साथ ही सानिया मिर्ज़ा ने लिखा- “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके पक्ष में खड़े हैं, आपका राजनैतिक विचार चाहे जो भी हो। आप न्यूज़ में चाहे जो कुछ भी देख/सुन रहे हों। लेकिन क्या 20 लाख निर्दोष लोगों के लिए खाना-पानी और बिजली बंद कर देना सही है?

अब आप किसके पक्ष में खड़े होंगे! गाजा में बमबारी से छुपने के लिए कोई जगह नहीं बची है। क्या इतने बड़े मानवीय संकट पर बोलना जायज़ नहीं है?

बता दें कि पिछले 25 दिनों से ज्यादा हो गए इजरायल पुरे गाजा पर बम बरसा रहा है। जिसे रोकने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।

इजरायल के इस हमले में फिलिस्तीन के सबसे ज्यादा मासूम बच्चें और निर्दोष महिलाओं की जानें गई है। इजरायल के बमबारी में अब तक गाजा के लगभग 4000 से ज्यादा सिर्फ बच्चों की जान गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here