हमेशा अपने विवादित बयान से सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद आज एक बार फ़िर अपने विवादित बोल की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते रोज़ सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कथित छात्रों द्वारा फ़िलिस्तीन के समर्थन में रैलियां निकाली गई। जिसको लेकर खूब विवाद हुआ।

ख़बर आई कि प्रोटेस्ट करने वाले कुछ बाहरी लोग थे। इसी बीच पुलिस प्रशासन और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन इसके ख़िलाफ़ जाँच करने ही वाले थे कि यति नरसिंहानंद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जाकर प्रोटेस्ट करने तथा योगी सरकार पर दबाव बनाने के लिए जाने लगे । मगर यति नरसिंहानंद वहाँ पहुँचते उससे पहले यूपी पुलिस ने उसे रोक दिया।

यूनिवर्सिटी न जाने देने को लेकर तथा अपनी माँगो को लेकर यति नरसिंहनाद अपने कुछ सहयोगियों के साथ गाज़ियाबाद से सोशल मीडिया पर डेढ़ मिनट का एक वीडियो रिलीज़ किया।

जिसमें उनका ज़हरीला अंदाज़ तो पहले ही जैसा था लेकिन निशाने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

अपने उस डेढ़ मिनट के क्लिप में बोले कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से कहने चाहता हूँ कि योगी जी हमें तो आज तुम्हारी पुलिस ने बहुत बेइज़्ज़ती किया है।

आगे बोले- “मैं योगी तुमसे कहना चाहता हूँ कि अगर तू अपने बाप की औलाद है तो उन औरतों की लाशों को सड़क पर घुमाने वाले का समर्थन करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर।”

अपने ज़हरीले ज़ुबान से सारी हदों को पार करते हुए बोले- योगी कहाँ है तेरा बुलडोज़र चला अलीगढ़ में, हमें मार दे लेकिन उन फ़िलिस्तीन समर्थको के घर पर बुलडोज़र चला।

यति नरसिंहानंद बोलते-बोलते सारी हदों को पार कर गए और सीएम योगी से बोले कि तू राजा बनकर बैठ गया मेरे लड़को की मेहनत पर। तेरे पास मौके थे महाराणा प्रताप बनने का लेकिन तू जो बनेगा, वो सारी दुनिया देखेगी। लगा कितने मुक़दमे लगाने है लगा. मैं भी देखता हूँ।

अब सवाल यहाँ उठता है कि यति नरसिंहानंद गिरी ऐसा क्यों बोले? दरअसल, ये बात सबको मालूम है कि नरसिंहानंद जब भी बोलते है तो ज़हर ही उगलते हैं।

बीते शनिवार को फ़िलिस्तीन के ग़ाज़ा पट्टी इलाके से 5 हज़ार रॉकेट इज़रायल पर बरसाया गया। जिसके बाद पूरी दुनिया में तहलका मच गया। जवाब देने में इज़रायल ने भी देरी नहीं की और दोनों तरफ से पूर्ण युद्ध की घोषणा हो गई।

उसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें हमास (ग़ाज़ा) के लड़ाके एक महिला को बुरी तरीके से बांधकर और बिना कपड़ो के पिकअप वैन पर ले जा रहे थे। मानवता के लिहाज़ से ये वीडियो बहुत शर्मनाक थी। बस इसी वीडियो को आधार बनाकर यति नरसिंहनाद उग्र हो गए।

ऐसा नहीं है कि इज़रायल और फ़िलिस्तीन के युद्ध में फ़िलिस्तीन ही सिर्फ ज़ुल्म कर रहा है। अभी तक हुई लड़ाई में खबर लिखे जाने तक ग़ाज़ा में क़रीब 700 लोगो की मौत हो चुकी है तो वहीं इज़रायल में 900 लोगो की मौत हो चुकी है। इसी को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट हुआ।

जहाँ के छात्रों ने सरकार से मांग की कि वो फ़िलिस्तीन को सपोर्ट करें और इसी को लेकर यति नरसिंहनाद बौखला गए थे। हालाँकि, भारत सरकार पहले ही इज़रायल को सपोर्ट कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here