अपने सांप्रदायिक और विवादित बयान के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाला आयोध्या का महंत परमहंस आचार्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस महंत ने एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि- जो भी इंसान सपा नेता स्वामी प्रासाद मौर्य का सिर काट देगा, उसे 25 करोड़ का इनाम दिया जाएगा।

साथ ही महंत ने आगे कहा है- मैंने चार लोगों को मौर्य पर गोली चलाने के लिए तैयार रखा हूँ। इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य डरकर छुप गया है।

साथ ही इस महंत ने देश के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए, अगले लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात की है।

इसके अलावा खुलकर किसी नेता के हत्या करने वाले को इनाम देने वाला यह महंत भाजपा को समर्थन करते दिखाई दिया। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा- “जो व्यक्ति भाजपा के साथ नहीं है वह अधर्मी है। और जो भाजपा के साथ हैं वह धर्म के साथ हैं।”

बता दें कि इस नफ़रती सांप्रदायिक महंत परमहंस का यह पहला बयान नहीं है जो सुर्ख़ियों में आया है। इससे पहले भी वह कई मौकों पर विवादित टिप्पणियां कर चुका है।

पिछले दिनों ही इस महंत ने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का आह्वान किया था। और उस रास्तें पर जो बाधा खड़ा करेगा उसकी हत्या कर दी जाएगी ऐसा बयान दिया था।

इस महंत के ऐसे कई बयान हैं जिसके आधार पर कड़ी सज़ा हो सकती है। लेकिन यह महंत खुलेआम हत्या करने और नफरत भरे बयान देते रहता है। और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

अब लोग यूपी की योगी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। और इस सांप्रदायिक और विवादित बयान देने वाले महंत को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सज़ा देने की मांग कर रहे हैं।

पत्रकार अखिलेश तिवारी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर गिरफ़्तारी की मांग करते हुए लिखा- “गोली मारने को तैयार करने वाले तो आतंकवादी संगठन हो गए इनको साधू कैसे कहा जायेगा? साधू का चोला पहनकर यह आतंकवादी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। यूपी पुलिस ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए..”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here