इजरायल और हमास के बीच 15 दिनों से अब तक लगातार जंग जारी हैं। इस बीच इजरायल के समर्थन में फिलिस्तीन विरोधी पोस्ट लिखना एक भारतीय डॉक्टर को बहुत भारी पड़ गया।

बहरीन के एक अस्पताल में भारतीय मूल के डॉक्टर सुनील जे राव ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इजरायल के समर्थन में फिलिस्तीन में हो रहे हमले को सही ठहराया था। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने नाराज़ होकर इस डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया है।

दरअसल भारतीय मूल के डॉक्टर ने फिलिस्तीन में इजरायली सेना द्वारा हो रहे हमले का समर्थन कर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

डॉक्टर राव के इस फिलिस्तीन विरोधी पोस्ट की शिकायत लोगों ने अस्पताल प्रशासन को टैग कर सोशल मीडिया पर की थी। जिसके बाद बहरीन के रॉयल अस्पताल ने भारतीय मूल के डॉक्टर को नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया।

रॉयल हॉस्पिटल ने एक बयान भी जारी कर कहा कि- “डॉ राव द्वारा किया गया पोस्ट हमारे समाज और मानवता के खिलाफ है। इसलिए उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है।”

अब भारतीय मूल के डॉ सुनील जे राव बहरीन रॉयल हॉस्पिटल से अपनी नौकरी गवाँने के बाद अपने द्वारा किये गए फिलिस्तीन विरोधी पोस्ट के लिए माफ़ी मांग ली है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफ़ी मांगते हुए डॉ रॉव ने लिखा- “मैं इस मंच पर अपने द्वारा किए गए पिछले बयान के लिए माफ़ी मांगता हूँ। यह मौजूदा घटना के संदर्भ में असंवेदनशील था। एक डॉक्टर के रूप में मेरे लिए हर इंसान का जीवन महत्वपूर्ण हैं। मैं इस देश, इसके लोगों और इसके धर्म को गहराई से सम्मान करता हूँ।”

डॉक्टर रॉव द्वारा माफीनामा लिखने के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर जमकर टिप्पणी करना शुरू कर दिए हैं।

एक यूज़र ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा- “ये हैं डॉक्टर सुनील जे राव जो 10 साल से बहरीन में डॉक्टर हैं, वहीं की कमाई खा रहे हैं। अंधभक्ति उबाल मार गई इनकी तो फ़िलिस्तीन के समूल नाश का आह्वान कर दिया। साथ वालों ने देखा तो रपट की तुरंत सावरकर बन गया और माफी मांग लिया।”

बता दें कि इजरायल और हमास युद्ध ने पूरे गाजा पट्टी को खंडहर में तब्दील कर दिया है। इस युद्ध ने गाजा के हज़ारों मासूम बच्चों और निर्दोष महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। इजरायल ने पूरे गाजा पट्टी में मूल संसाधनों पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है। जैसे पानी, बिजली और पेट्रोल अब गाजा के लोग इस भयंकर त्रासदी के बीच खाने-पीने के लिए तड़प रहे हैं। साथ ही इजरायल फिलिस्तीन के अस्पतालों पर भी बमबारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here