
देश की राजधानी दिल्ली में पहलवानों की चर्चा हरतरफ है। जंतर मंतर पर धरना चला उसके बाद संसद के सामने महिला महापंचायत करने पर काफी हंगामा हुआ
बीते रोज खिलाड़ियों के गंगा में मेडल बहाने के फैसले पर काफी बहस हुई हालांकि हरिद्वार पहुंच उन्हें रोक लिया गया था
ऐसे में तमाम लोग मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। आज केंद्रीय मंत्री व दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी Meenakshi Lekhi से भी जब रेसलर पर सवाल पूछा गया तो एक अजीबोगरीब रियक्शन देखने को मिला
रिपोर्टर के सवाल पूछने पर उन्होंने भागना शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक दौड़ने और भागने की दूसरी कोई वजह सामने नहीं आई है तो लोग सवालों से भागने से जोड़कर देख रहे हैं
देश की पहलवान बेटियाँ सड़कों पर बैठकर इंसाफ मांग रही हैं। यौन शोषण का आरोप लगा रही हैं
लेकिन एक महिला होकर सवालों से भागने पर तमाम सवाल उठ रहे हैं
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सवालों से भागने से सवाल तो ख़त्म नहीं होंगे मीनाक्षी जी । शर्म कीजिए – इस देश की बेटियों का साथ दीजिए
इसके अलावा तमाम सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी
आपको बता दें कि पहलवान बेटियाँ जिस बाहुबली पर आरोप लगा रही हैं वो भाजपा का सांसद है।