अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हिंदी सिनेमा जगत के बेहतरीन अभिनेता नसरुद्दीन शाह (Nasseruddin Shah) इनदिनों काफी चर्चा में है।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने सरकार और प्रधानमंत्री की मंशा से लेकर द केरला स्टोरी जैसी प्रोपेगैंडा फिल्मों पर जमकर सवाल उठाए

उन्होंने चुनाव आयोग को भी सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया।

शाह ने कहा कि,मुसलमानों से नफरत करना आजकल ‘फैशन’ बन गया है, अब फिल्मों के जरिए ‘नफरत’ भरी जा रही है, ये खतरनाक है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, वोट पाने के लिए ‘प्रोपेगैंडा फिल्में’ बनाई जा रही है, क्या हमारा चुनाव आयोग इतना ‘रीढ़विहीन’ है?

शाह ने देश की पहलवान बेटियों की भी आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा कि “क्या कोई इन पहलवान बेटियों पर फ़िल्म बनाएगा, जो हमारे लिए पदक लेकर आईं? कोई हिम्मत करेगा?”

नसरुद्दीन शाह ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री भी इन सब चीजों का खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी वो हार जाते हैं।

मुझे उम्मीद है ये सबकुछ जल्द खत्म हो जाएगा।

आपको बता दें कि हाल में नसीरुद्दीन शाह की ‘ ताज’ सीरीज रिलीज हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here