
हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर कथित मुख्यधारा टीवी न्यूज़ चैनलों के कवरेज़ पर काफी आलोचनाएं हो रही हैं। हरियाणा मेवात-नूंह में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक हिंसा से अभी पूरा दिल्ली एनसीआर इलाक़ा दहशत में है।
इसी बीच लोग जहाँ दंगा फैलाने वाले सांप्रदायिक धार्मिक संगठनों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं इस देश की कथित नेशनल मीडिया पर भी लोग जमकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
हरियाणा हो या मणिपुर हिंसा दोनों जगहों के कवरेज़ में देश की मीडिया का रवैया एक तरफा देखा जा सकता है। जिसको लेकर उन टीवी न्यूज़ एंकरों पर आरोप लग रहे कि जो अपने शो में रात-दिन हिन्दू-मुस्लिम एजेंडा चलाकर समाज के बीच नफरत पैदा कर रहे हैं।
हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बीच अंबानी ग्रुप का एक टीवी न्यूज़ चैनल नेटवर्क 18 के एंकर अमन चोपड़ा पर अपने शो में सांप्रदायिक नफ़रत और एकतरफा खबरें चलाकर लोगों को धार्मिक तौर पर हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लग रहा है।
अमन चोपड़ा ने अपने शो का शीर्षक दिया था- “बरेली टु मेवात, सारे कट्टरपंथी आये एक साथ! साथ ही किसी ख़ास धर्म को टारगेट कर अमन चोपड़ा ने आगे लिखा- कितने पत्थरबाज़, कब पर्मानेंट इलाज़?”
एंकर अमन चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत की गई इस नफ़रत से भरी सामग्री को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि सालों से ये अपने टीवी शो में समाज के बीच ज़हर फैला रहा है।
वहीं इन सबके बीच भाजपा सांसद राजवर्धन सिंह राठौर ने एंकर अमन चोपड़ा का समर्थन किया है।
भाजपा सांसद ने एक वीडियो जारी कर बोला- “किसी न्यूज़ चैनल के एंकर अगर देश और सरकार से कह रहा कि दंगा का पर्मानेंट सल्यूशन होना चाहिए तो इसमें गलत क्या है?”
भाजपा सांसद राजवर्धन सिंह द्वारा किए टीवी एंकरों के समर्थन के बाद पत्रकार रोहिणी सिंह ने प्रतिक्रया देते हुए निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “न्यूज़ 18 के सम्मान में, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ मैदान में। पहले गोदी मीडिया भाजपा प्रवक्ता बना और अब भाजपा प्रवक्ता गोदी मीडिया के प्रवक्ता बन गये।”
News18 के सम्मान में, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ मैदान में।
पहले गोदी मीडिया भाजपा प्रवक्ता बना और अब भाजपा प्रवक्ता गोदी मीडिया के प्रवक्ता बन गये। pic.twitter.com/1m2eMKiraO
— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 3, 2023
वहीं गोदी मीडिया के एंकरों और पत्रकारों के नफ़रत भरे ख़बरों के खिलाफ तमाम लोग सोशल मीडिया पर इन पत्रकारों की खूब आलोचनाएं कर।
पत्रकार रवीश कुमार ने भी देश की विपक्षी पार्टियों से कहा है कि इन गोदी मीडिया के खिलाफ समाज में लोगों के बीच जाकर इनका सच बताएं।
न्यूज़ 18 के एंकर अमन चोपड़ा को लेकर भी रवीश ने कहा- विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल चैनल के मालिक मुकेश अंबानी के पास जाकर कहना चाहिए कि उनके चैनल एंकर समाज में ज़हर फैला रहे हैं।