जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भाजपा समर्थक पुलिस अधिकारियों को ही घाटी में तैनात करने की मांग रखी है।

जम्मू-कश्मीर से भाजपा नेता मुहम्मद मकबूल वार का एक पत्र सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “कश्मीर में उन्ही पुलिस अधिकारियों को रखा जाये, जो भाजपा का समर्थन करते हैं।”

भाजपा नेता मकबूल वार का गृहमंत्री को लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता ने लिखा है- “बारामूला और सपोर जिले के बड़े पुलिस अधिकारी भाजपा के नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोप में फंसाकर परेशान कर रहे हैं। इन्हें यहाँ से हटाकर भाजपा समर्थक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाये।”

साथ ही भाजपा नेता ने पत्र में लिखा- घाटी में मैं पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ। लेकिन ऐसे पुलिस अधिकारी हमें समर्थन नहीं कर रहे हैं। इनको यहाँ से ट्रांसफर कर दिया जाये और पार्टी समर्थक पुलिस अधिकारियों की इन जिलों में तैनाती की जाये।

जिन पुलिस अधिकारियों के तबादले की मांग भाजपा नेता गृहमंत्री से कर रहे हैं। उनमें बारामूला एसपी अमोद अशोक नागपुरे जो 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है। और सपोर जिले के एसएसपी शब्बीर नवाब हैं।

पिछले महीने इन पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की है। जहां एक भाजपा नेता आशिक गनी को रंगदारी और वसूली के मामले में पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है।

वहीं एक और मामले में पुलिस द्वारा दूसरे भाजपा नेता मुदासीर अहमद वानी को भी जबरन वसूली मामले में गिफ्तार किया जा चुका है।

बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं पर हो रहे पुलिसिया कार्रवाई से परेशान होकर कश्मीर के भाजपा नेता मकबूल वानी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

जिसमें इन बड़े पुलिस अधिकारियों को हटाकर पार्टी समर्थित अधिकारियों को इन जिलों में तैनात करने के की मांग रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here