
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद ने पीएम मोदी की तारीफ़ है। कभी जेएनयू में केंद्र की बीजेपी सरकार पर मुखरता से आलोचना करने वाली शेहला राशिद आखिर क्यों बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ करने लगी हैं?
लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कभी कश्मीर में भारतीय सेना के कार्रवाई को मानवाधिकार कानूनों का उलंघन करार देने वाली शहला अब पीएम मोदी की तारीफ में क्यों जुट गई हैं।
बीजेपी सरकार को सबसे ज़्यादा अगर किसी जगह पर आलोचना झेलनी पड़ती है तो वो जेएनयू जैसा विश्वविद्यालय है। जहां कई छात्रनेता भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में बोलकर अपना चेहरा चमका चुके हैं।
उन्ही में से एक नाम हैं- शेहला राशिद। जो एक वक़्त पर जेनएयू में काफी मुखर तौर पर बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर बोलती थीं। लेकिन अब आखिर ऐसा क्या बदल गया जो शेहला के तेवर बिल्कुल उलट गए हैं।
दरअसल शेहला राशिद ने 14 अगस्त को एक वीडियो शेयर कर, पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन की तारीफ कर दी।
शेहला राशिद ने वीडियो शेयर कर लिखा है- “इस बात को स्वीकार करना भले ही असुविधाजनक हो, लेकिन कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में काफी सुधार हुआ है। पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के स्पष्ट नीतियों की वजह से काफी लोगों की जीवन बचाने में मदद मिल रही है। यही मेरा दृष्टिकोण है।”
However inconvenient it may be to admit this, the human rights record in Kashmir has improved under the @narendramodi government and @OfficeOfLGJandK administration. By a purely utilitarian calculus, the govt's clear stance has helped save lives overall. That's my angle. https://t.co/O6zpqHBOwT
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) August 15, 2023
बता दें कि शेहला राशिद उस वक़्त काफी चर्चा में आई थीं जब फ़रवरी 2016 में जेएनयू के अंदर छात्र समूहों के ऊपर कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप लगे थे।
उनमें से सबसे ज्यादा चर्चित कन्हैया कुमार थे, जो उस वक़्त एआईएसएफ के सदस्य और जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष हुआ करते थे। इसी मामले में कन्हैया कुमार और उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया था। उस वक़्त भी शेहला राशिद बीजेपी सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया करती थीं।
इसके बाद शेहला राशिद का नाम एक बार और सुर्ख़ियों में आया था, जब साल 2019 के अगस्त में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था। उस वक़्त शेहला राशिद ने केंद्र सरकार और भारतीय सेना के विरोध में जमकर ट्वीट किया था।
उन ट्वीट्स की वजह से शेहला राशिद पर राजद्रोह जैसे केस भी दर्ज़ किए गए थे। जिसमें उन्होंने लिखा था- “मोदी सरकार ने कश्मीर के लोगों को परेशान और आतंकित करने के लिए धारा 370 को हटाया है।”
साथ ही शेहला ने भारतीय सेना के जवानों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा था- सेना के जवान कश्मीरी लोगों के घर में घुस रहे हैं और उनके साथ जबरन मार-पीट कर रहे हैं। शहला ने सेना के जवानों पर कश्मीरी महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण और हिंसा के भी आरोप लगाए थे।
जिसके बाद इन ट्वीट्स को लेकर उनपर राजद्रोह का केस दर्ज़ हुआ था। लेकिन अब लोग सवाल कर रहे हैं की आखिर शेहला राशिद को अब पीएम मोदी की तारीफ करने की क्या मजबूरी है?