हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से नूंह और आस पास के ज़िलों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है जिसपर हरियाणा पुलिस कि नज़र बनी हुई है।

लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा के समर्थक और कुछ मीडिया चैनल लगातार सोशल मीडिया पर यह खबर फैला रहे हैं कि नूंह में स्थित नल्हड मंदिर के पास कुछ हिन्दू महिलाओं के साथ रेप जैसी घटना हुई है।

जिसपर हरियाणा पुलिस की उच्च अधिकारी ममता सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि “नल्हड मंदिर के पास ऐसी घटना की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। यह सारी बातें झूठी और बेबुनियाद हैं।”

नूंह हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर जमकर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि नूंह में स्थित नल्हड मंदिर में फसीं हिन्दू महिलाओं का मुस्लिम रेप कर रहे हैं उनके कपडे फाड़ रहे हैं और सड़क के किनारे महिलाओं के कपडे मिले हैं।

खबर को जब सोशल मीडिया पर ज्यादा तूल मिलने लगा तो हरियाणा पुलिस की अधिकारी ADGP ममता सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि “ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है कुछ लोग जबरदस्ती ऐसी खबर फैला रहे हैं जिससे सांप्रदायिक सौहार्द खराब हो।

लेकिन हमारी सोशल मीडिया पर नज़र बनी हुई है, ऐसी झूठी खबर फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कृप्या इस तरह की ख़बरों को ज्यादा तवज्जो न दें।

दरअसल विश्व हिन्दू परिषद की 31 जुलाई को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा हरियाणा के मुस्लिम बहुल क्षेत्र नूंह से निकल रही थी, जिसमें दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया।

झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि नूंह में जगह जगह हिंसा होने लगी। कई जगह पथराव आगजनी जैसी ख़बरें आने लगी। जिसको लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे जिससे हिंसा और ज्यादा फ़ैल रही थी।

इन्ही सब ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह झूठी खबर फैला रहे थे कि नल्हड मंदिर में फसीं हिन्दू महिलाओं का मुस्लिम रेप कर रहे हैं। यह खबर फ़ैलाने में कुछ यूट्यूब न्यूज़ चैनल और ऐसे अकाउंट सामने आये जो सत्ताधारी पार्टी भाजपा का सीधा समर्थन करते हैं।

इसमें ऑप इंडिया की संपादक नूपुर जे शर्मा, यूट्यूब चैनल हिंदुस्तान 9 यूपी , लीडिंग (leading ) भारत टीवी , A2Z न्यूज़ टीवी का नाम सामने आया है।

ADGP ममता सिंह के ब्यान के बाद कुछ मीडिया चैनल ने यह खबर अपने चैनल से हटा दी है तो कुछ ने अभी भी यह खबर अपने चैनल पर बनाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here