देश में लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं। साथ ही अभी देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में तमाम पार्टियां जुटी हुई हैं।

वहीं विपक्षी नेताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनके फोन में केंद्र सरकार द्वारा सुनियोजित तरिके से हैकिंग से जुड़े चेतावनी भरा मैसेज आ रहे हैं। जिसे लेकर तमाम विपक्षी नेता मोदी सरकार पर फ़ोन हैक करने का बड़ा आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर मोदी सरकार से कई सवाल किए हैं।

उन्होंने विपक्षी नेताओं के फ़ोन टैपिंग मसले पर बोला कि-” आप फोन टैप करते रहिए, हम लड़ने वाले लोग हैं। डरने वाले हमलोग नहीं हैं।”

राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से कहा कि-“पूरे विपक्षी नेताओं के खिलाफ एप्पल का नोटिस आया है। यह मेरे ऑफिस में सभी लोगों को मिला भी है। यह किसी न किसी तरीके से देश के अहम मुद्दों पर हमें बोलने से भटकना चाहते हैं। जो हम होने नहीं देंगे।”

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पीएम मोदी और अडानी पर भी जमकर हमलावर दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि- “पीएम मोदी की जान अडानी में बसती है। इधर तोते की गर्दन पकड़ी, उधर क्रूर राजा तड़प रहा है!

राहुल गाँधी पीएम मोदी और गौतम अडानी के बीच के संबधों पर बार बार अटैक करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने बोला कि -“हम जैसे ही अडानी की बात करते हैं, राजा की जान जाने लगती है। और विपक्ष के पीछे जासूसी, सीबीआई, ईडी लगाकर उन्हें परेशान किया जाने लगता है।”

दरअसल एप्पल द्वारा विपक्षी नेताओं को आये सन्देश में यह चेतावनी दी गई है कि उनके फ़ोन के साथ सरकार-प्रायोजित हैकेर्स छेड़छाड़ कर रहे हैं। जिसे विपक्षी नेताओं को गंभीरता से लेने की जरुरत है।

एप्पल ने कहा कि- “सरकार द्वारा प्रायोजित हैकर्स काफी सक्षम होते हैं वे आपके फ़ोन के साथ सबकुछ कर सकते हैं। आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, आपके संवेदनशील डेटा,चैट या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक उनकी पहुँच हो सकती है।”

एप्पल कंपनी द्वारा फ़ोन पर आये मैसेज को मीडिया के सामने दिखाते हुए राहुल गाँधी ने बोला कि- “जितनी टैपिंग करनी हो कर लो। मुझे फर्क नहीं पड़ता। अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं अपना फोन दे देता हूं आपको। कम लोग लड़ रहे हैं इसके खिलाफ। लेकिन हम डरने वाले लोग नहीं हैं, लड़ने वाले लोग हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here