इज़रायल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर कर एक बहुत ही भावुक नोट लिखा है। जिसे पढ़कर लोगों के आँखों में आंसू और लोग इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध को रोकने की दुआएं मांग रहे हैं।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लगभग दो सप्ताह से जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजऱायली सेना द्वारा फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर बेरहमी से बम बरसाए जा रहे हैं। जिसमें अब तक 3000 से ज़्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध में अब तक जितनी भी मौतें हुई हैं उसमें सबसे ज्यादा मासूम बच्चे और निर्दोष महिलाएँ शामिल हैं। दुनिया भर के अमन पसंद लोग इजरायल द्वारा गाजा पर किये जा रहे हमलों को रोक देने की दुआएं कर रहे हैं।

उसी में से एक बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी अपने न्यू बोर्न बेबी राबिया के साथ फोटो शेयर कर एक बेहद ही मार्मिक नोट लिखा है।

स्वरा ने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपनी बेबी के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि- “किसी भी नई माँ को ये पता होगा कि वो अपने न्यू बोर्न बेबी को कई घंटों तक निहार सकती है। मैं भी अलग नहीं हूँ। ऐसा मैं भी करती हूँ। मैं अपनी बच्ची के सोते हुए शांत चेहरे को देखती रहती हूँ। उसे देखकर सोचती कि अगर वो ‘गाजा’ में पैदा हुई होती तो उसकी रक्षा मैं कैसे करती।”

 

स्वरा भास्कर ने आगे लिखा है- “मैं प्रार्थना कर रही हूँ कि मेरी बेटी कभी ऐसी स्थिति में न फंसे और फिर अगले ही पल ये सोचने लगती हूँ कि वो न जाने किस आशीर्वाद और अभिशाप के साथ पैदा हुए हैं।

गाजा के बच्चे हर रोज़ कैद के आसमान के नीचे मारे जा रहे हैं! किसी ऐसे ईश्वर से प्रार्थना करना जो सुनेगा, गाजा के बच्चों का दुःख, दर्द और मृत्यु से उन्हें बचाएगा… क्योंकि संसार उनकी रक्षा नहीं करेगा।”

स्वरा के नोट में लिखी बातें पढ़कर लोग इजरायली हमले में मारे जा रहे गाजा के बच्चों का चेहरा याद कर भावुक हो जा रहे हैं, कि कैसे इजरायल बेरहमी से उन मासूम बच्चों तक को नहीं बख़्स रहा है।

वहीं स्वरा ने अपने नोट में और भी लिखा- “हम जिस अच्छाई-बुराई और नैतिक पतन के बीच जी रहे हैं वह अथाह है! अस्पतालों, राहत शिविरों, चर्चों में बच्चों पर बिना किसी जुर्म के इजरायल द्वारा बमबारी करना और दुनिया की प्रमुख शक्तियों द्वारा मिल रहा समर्थन, यह संकेत देता है कि हम किस अंधेरे और अन्यायपूर्ण समय में रह रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here