
देश में दिन रात हिन्दू मुस्लिम और सांप्रदायिक खबरें चलाने वाला चैनल न्यूज़ 18 के कॉन्क्लेव में शामिल होने से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मना कर दिया।
जब उनसे पूछा गया कि आप क्यों मना कर रहे हैं तो भूपेश बघेल ने कहा कि “जब हमारे नेता राहुल गाँधी देश में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं तो मैं ऐसे चैनल के साथ नहीं खड़ा हो सकता जो देश में नफरत फैलता हो।”
बघेल के इस फैसले का लोगों ने जमकर स्वागत किया और कहा कि नफरती मीडिया को ऐसे ही सबक सिखाना चाहिए।
7 अगस्त को छत्तीसगढ़ में अगल अलग न्यूज़ चैनलों के कॉन्क्लेव होने हैं। जिसमें न्यूज़ 18 नेटवर्क का भी कॉन्क्लेव होना है जिसको लेकर चैनल की तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक गेस्ट (guest ) के रूप न्योता दिया गया था।
पहले तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कॉन्क्लेव में आने के लिए हाँ कर दी थी लेकिन जब सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं और बघेल से लोगो ने सवाल करना शुरू किया कि एक तरफ आप गोदी मीडिया और नफरती मीडिया से लड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर उसी चैनल के कॉन्क्लेव के हिस्सा लेते हैं तो कांग्रेस ये कैसी लड़ाई लड़ रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गाँधी के “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूँ” वाले पोस्टर को शेयर करते हुए भूपेश बघेल से सवाल किया कि यही आपकी लड़ाई है नफरती मीडिया से?
जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आने से मना कर दिया। भूपेश बघेल के इस फैसले का लोगों ने जमकर स्वागत किया। लोगो के यहाँ तक कह दिया कि विपक्ष केे नेताओं को भी नफरती मीडिया के साथ यही करना चाहिए।
इसपर पत्रकार रोहिणी सिंह लिखती हैं कि “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नफरत फैलाने वाले एंकरों और उनके हालिया शो के कारण न्यूज 18 के ‘राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
सीएम को 7 तारीख को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब हरियाणा दंगों पर चैनल के ज़हरीले शो के कारण उन्होंने मना कर दिया है।”
Big: Chhatisgarh Chief Minister @bhupeshbaghel has declined to attend News 18’s ‘Rising Chhatisgarh’ conclave because of it’s hate spewing anchors and their recent shows. The CM was scheduled to participate in the event on the 7th but has now declined because of the channel’s…
— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 6, 2023