देश के पहलवान सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। महिला पहलवानों से हुए यौन उत्पीड़न के मामले पर इंसाफ मांग रहे हैं।

लेकिन जिसपर आरोप लगे हैं उस सत्ताधारी पार्टी के बाहुबली सांसद के सामने सारा तंत्र नतमस्तक है।

साक्षी मलिक, विनेश फोगट से लेकर बजरंग पुनिया ने आज अपने सारे मेडल गंगा (Ganga) में बहाने का एलान करके सबको हैरान कर दिया है।

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1663440317696155648?t=GtEhGmwNVYq5yxwCN_EVFQ&s=19

इंसाफ ना मिलने से परेशान पहलवान गंगा में मेडल बहाकर आमरण अनशन पर बैठेंगे।

साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर खत लिखते हुए कहा कि, “सवाल आया ये मेडल किसको लौटाएं राष्ट्रपति जी को जो खुद एक महिला हैं लेकिन वो चंद किलोमीटर की दूरी पर चुप बैठी रहीं।

प्रधानमंत्री भी हमलोगों की सुध लेने को तैयार नहीं है जबकि वो तो हमलोगों को घर की बेटियाँ मानते थे।

इसके अलावा बजरंग पुनिया व विनेश फोगाट ने भी एलान कर दिया है।

हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए खिलाड़ियों को ऐसा ना करने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि जंतर मंतर से पहलवानों को हटाने के बाद अब पहलवानों का इंडिया गेट पर बैठने का एलान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here