राजस्थान के उदयपुर से SOG टीम ने संजय सोनी (Sanjay Soni) नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसका ट्विटर पर नाम Cyber Huntss है।

ट्विटर पर इसकी छवि हिंदूवादी और राष्ट्रवादी है। जिस वजह से इसको कई बड़े भाजपा नेता और हिंदूवादी नेता फॉलो करते हैं।

लेकिन इसके कारनामे ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। ट्वीटर पर लव जिहाद और मुसलमानों को टारगेट करने और पैसे कमाने के लालच ने इसको घिनौना अपराध करने पर मजबूर कर दिया।

सजय सोनी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ऑनलाइन महिलाओं के अंडरगारमेंट्स बेचने वाली कंपनी जिवामे का डाटा हैक लिया।

करीब 15 लाख महिलाओं के नाम, जन्मतिथि से लेकर अंडरगारमेंट्स के साइज इस डाटा में शामिल थे।

संजय सोनी ने जिवामे कंपनी को ब्लैकमेल करने के लिए सिर्फ हिंदू महिलाओं का डाटा हैक किया।

इस डाटा का एक स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर डालकर मुस्लिम देश पर आरोप लगाया कि हिंदू महिलाओं को लव जिहाद में फंसाने के लिए जिवामे का डाटा हैक कर लिया गया है।

जबकि ये काम खुद संजय सोनी और उसके हैकर दोस्तों ने मिलकर किया था। कंपनी से संपर्क किया। कंपनी से पैसे की डिमांड रखी।

पुलिस के मुताबिक कंपनी ने डाटा लीक की खबर हटाने के लिए इनलोगों को लाखों रुपए भी दिए।

संजय सोनी के खाते में भी पैसे भेजे गए। लेकिन इनकी डिमांड बढ़ती गई जिसके बाद कंपनी ने राजस्थान पुलिस से शिकायत दर्ज की।

राजस्थान पुलिस ने संजय सोनी को उदयपुर से गिरफ्तार किया। सारे सबूत भी मिल गए।

फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि, संजय सोनी उदयपुर का निवासी है। मुस्लिमों देशों में नौकरी करके आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here