अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल के 20 अमेरिकियों को जगह दी है। इनमें से 13 महिलाएं हैं। कैबिनेट में टॉप पोजिशन की बात करें तो कमला हैरिस को वाइस प्रेसिडेंट के लिए चुना गया है। वहीं इनमें से 17 लोगों को शक्तिशाली व्हाइट हाउस में अहम पदों की ज़िम्मेदरी दी गई है।

अमेरिका की कुल आबादी का एक प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी है और इस छोटे समुदाय से किसी प्रशासन में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में लोगों को नियुक्त किया गया है।

कमला हैरिस के बाद इस लिस्ट में टॉप पोज़िशन पर नीरा टंडन और डॉ. विवेक मूर्ति हैं। बाइडन प्रशासन में व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रबंधन एवं बजट के निदेशक के तौर पर टंडन और अमेरिकी सर्जन जनरल के तौर पर डॉ. मूर्ति को तैनात किया गया है।

इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें आरएसएस-बीजेपी से जुड़े लोगों को दूर रखा गया है।

अंग्रेज़ी अख़बार द ट्रिब्यून की ख़बर के मुताबिक़, इस लिस्ट में आरएसएस-बीजेपी समर्थक उन लोगों को भी शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने चुनाव में बाइडेन का साथ दिया।

ऐसे लोगों में सोनल शाह और अमित जानी का नाम टॉप पर है। इन लोगों ने बाइडेन के चुनाव अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

इन भारतीय मूल के लोगों को बाइडेन की टीम में मिली जगहः

नीरा टंडन (50)- बजट तैयार करने में अहम रोल निभाएंगी

माला अडिगा (47)- राष्ट्रपति की पत्नी की पॉलिसी सलाहकार

सबरीना सिंह ( 32)- फर्स्‍ट लेडी की मीडिया सलाहकार

आयशा शाह- सोशल मीडिया और मीडिया ब्रीफ्रिंग का काम

समीरा फाजली- आर्थिक मामलों पर जो बाइडेन की सलाहकार

भरत रामामूर्ति- आर्थिक मामलों में सलाहकार

गौतम राघवन -राष्ट्रपति के लिए स्‍टाफ की नियुक्ति करेंगे

विनय रेड्डी – बाइडेन के भाषणों को लिखने की जिम्मेदारी

वेदांत पटेल – राष्ट्रपति के असीस्‍टेंट प्रेस सेक्रेटरी

सोनिया अग्रवाल- पर्यावरण मामलों के लिए वरिष्ठ सलाहकार

विदुर शर्मा -अमेरिका को कोरोना से बचाने वाली टीम में शामिल

उज्रा जेया- डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के सिविलयन सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी संभालेंगी

वनीता गुप्ता- अमेरिका के एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद को संभालेंगी

सुमोना गुहा, शांति कलाथिल और तरुण छाबड़ा को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में शामिल किया गया है

गरिमा वर्मा- फर्स्ट लेडी के कार्यालय में डिजिटल निदेशक का पद संभालेंगी

नेहा गुप्ता और रीमा शाह को कानूनी सलाह देने वाली टीम में शामिल किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here