सोनू सूद अब फ्रांस से कई ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रहे हैं. इसे वे देश के अलग-अलग हिस्से में इंस्टाल करवाएंगे. इससे न सिर्फ अस्पतालों को सप्लाई होगी बल्कि ऑक्सीजन सिलेंडर भी भरे जाएंगे. अगले 10 से 12 दिन में ये ऑक्सीजन प्लांट भारत पहुंच जाएंगे.

इससे पहले वे चीन से ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगा उसे बांट चुके हैं. सोनू सूद इसी माह नागपुर की भारती को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद में भर्ती करवाया था. हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी. लेकिन सोनू सूद ने पूरी कोशिश किया.

सोनू सूद पिछले लॉक डाउन में भी हज़ारों को उनके घर तक पहुंचाया. अभी भी वे हर किसी की मदद कर रहे हैं. हॉस्पिटल बेड, आर्थिक मदद, ऑक्सीजन सिलेंडर सभी तरह की मदद.

सोनू सूद कोई बहुत बड़ी फीस लेने वाला एक्टर नहीं है. न ही वे ज्यादा विज्ञापन करते हैं. कुछ हिंदी फिल्मों के अलावा वे साउथ की फिल्मों में काम करते हैं.

उनकी कमाई किसी अमिताभ, अक्षय के जितना नहीं है. लेकिन अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा वे लोगों की जान बचाने में लगा रहे हैं.

सोनू सूद असल में वो काम कर रहे हैं जो देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिए. इधर देश का प्रधानमंत्री गंगा में सैकड़ों बहती लाशों के बीच और अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बाद अपनी तारीफ में फेक “डेली गार्डियन” वेबसाइट में अपनी न्यूज़ छपवा रहा है.

सोनू सूद इस देश में लोग अच्छाई को ज्यादा दिन याद नहीं रखते. इंसानियत, मानवता का कद्र नहीं है.

आप व प्रकाश राज जैसे लोग चुनाव भी हार जाते हैं. लेकिन जिसकी आपने मदद की है, जिनकी जान बचाई है उनके लिए मरते दम तक आप हीरो रहेंगे. असली हीरो.

(यह लेख विक्रम सिंह चौहान की फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here