पश्चिम बंगाल में जोर-शोर से चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी अब बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। तृणमूल कांग्रेस ने न सिर्फ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है बल्कि 200 सीटों से ज्यादा पर बढ़त बनाए हुए है।

इसे देखते हुए न सिर्फ भाजपा नेताओं के लहजे में बदलाव आया है बल्कि मीडिया ने भी अपना दांव बदल लिया है।

नंबर वन चैनल होने का दावा करने वाले ‘आज तक’ के ग्राफिक्स को देखा जा सकता है कि कैसे भाजपा की सीटों की संख्या दिखाने के लिए जेपी नड्डा की शक्ल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जबकि पूरा का पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा गया।

मीडिया की यह रणनीति कई बार एक्सपोज हो चुकी है कि जब जीत की बात होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर दिया जाता है और जब हारने की बारी आती है तो किसी पदाधिकारी का चेहरा आगे कर दिया जाता है।

मीडिया की इसी धूर्तता को एक्सपोज करते हुए ब्लॉगर गिरीश मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा-

“ये होते है महीन खेल। देखिए बीजेपी की सीट दिखाने के लिए जो एनिमेशन वाला विजुअल है उसमें 83 सीट वाले ग्राफिक पर जे पी नड्डा का चेहरा लगा दिया गया, सीट कम है तो जेपी नड्डा ओर सीट अगर ज्यादा होती तो मोदीजी का चेहरा लगा दिया होता।

यानि साफ़ निर्देश दे दिए गए है कि मोदी और शाह की इमेज पर कोई दाग नहीं लगने दे।

बात छोटी सी जरूर लगती है लेकिन यही छोटी छोटी बाते मिलकर अंत में एक बड़ा असर डालती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here