बलिया लोकसभा सीट से BJP के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने किसानों के मुद्दे को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का उतना सहयोग नहीं कर रही, जितने के वह हक़दार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा, “मैंने पीएम मोदी से कहा कि वो किसानों के लिए भी सरकारी नौकरी की तरह 60 साल की उम्र के बाद पेंशन योजना लागू करें”।

उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि किसानों को सालाना 12 हजार रुपये खेती के लिए मिलना चाहिए तो मोदी ने बजट का हवाला देकर 6 हजार देने का ऐलान कर दिया”। यह बात उन्होंने बलिया में एक चुनावी रैली में संबोधन के दौरान कही।

BJP प्रत्याशी साध्वी का आरोप निकला झूठा! मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट- प्रज्ञा को नहीं किया गया था टॉर्चर

बीजेपी नेता ने पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पैसा जो किसानों को मिल रहा है वो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बाप का पैसा नहीं है, यह आपका पैसा है। उन्होंने कहा कि किसान खाता भी है और खिलाता भी है।

बता दें कि वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ बीजेपी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वो भदोही के मौजूदा सांसद भी हैं। वह भदोही और मिर्ज़ापुर से तीन बार सांसद रह चुके हैं। पार्टी ने उन्हें पहली बार बलिया से चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here