26 मार्च को किसान संगठन द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर देश भर में दिख रहा है। खास तौर पर पंजाब-हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी यूपी में लोग भारत बंद का खुलकर समर्थन कर रहे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए ऐलान के चलते 26 मार्च को भारत सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।

बताया जा रहा है कि देश के कई राज्यों में आंदोलन के चलते सड़क परिवहन प्रभावित हो रहा है। तो पंजाब और हरियाणा में किसान रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते रेल मंत्रालय ने 4 शताब्दी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा है कि “किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए भाकियू का संघर्ष जारी है। भारत बंद में आम जनता का साथ ही है, लड़ेंगे और जीतेंगे।”

भारत बंद के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज उत्तराखंड के हरबर्टपुर में किसान महापंचायत भी होने वाली है। जिसमें राकेश टिकैत भी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

इस महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिए अपील की गई है। एक तरफ जहां भारत बंद के दौरान सड़कों पर उतरकर किसान प्रदर्शनकारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस किसान महापंचायत मैं भी भारी तादाद में लोग इकट्ठे होकर काले कृषि कानूनों का विरोध करेंगे।

किसान नेताओं का कहना है कि बीते 15 दिनों से मोदी सरकार किसान आंदोलन पर बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि सरकार किसान आंदोलन के दमन के लिए योजना बना रही है।

आपको बता दें कि राकेश टिकैत ने हाल ही में यह संकेत भी दिए हैं कि कोरोना की आड़ में मोदी सरकार उन जगहों पर प्रतिबंध लगा सकती है।

जहां बड़ी संख्या में किसान धरना दे रहे हैं। किसान नेता का कहना है कि सरकार हमें हटा नहीं पायेगी। किसान आंदोलनकारी लंबी लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here