प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात वीडियो को यूट्यूब पर जितने लोगों ने ‘लाइक’ किया, उससे दस गुना ज्यादा लोगों ने ‘डिसलाइक’ किया!

अच्छा… तो क्या अब मोदी इस्तीफा देने जा रहे हैं? क्या सब कुछ कम से कम पहले की तरह ठीक होने जा रहा है?

अचानक ये दस गुना ज्यादा लोग कहां से उग गए? (इससे पहले भी ऐसा हुआ!) क्या ये दस गुना ज्यादा लोग (भारत के लिहाज से आधा कर दीजिए तो भी) वोट में तब्दील होने जा रहे हैं..? दस गुना छोड़ दीजिए, दो गुना लोग भी सड़क पर सीधे आंदोलन के लिए उतर रहे हैं?

या ये दस गुना ज्यादा लोग भी मौत भी नहीं, मौत के डर के डर से दड़बे में दुबके ‘डिसलाइक’ पर क्लिक कर रहे हैं?

दरअसल, हमको पता भी नहीं चलता कि कब और कैसे हम खिलौना और मनोरंजन का सामान बना दिए जाते हैं और उधर जो किया जाना है, उसकी रफ़्तार थोड़ी और तेज हो जाती होगी!

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से लेकर भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब पर अपलोड हुए मन की बात प्रोग्राम पर लाखों डिसलाइक आ गए।

देखते-देखते हजारों छात्रों के कम़ेंट ने पीएमओ से लेकर भाजपा को सकते में डाल दिया। मजबूरन प्रोग्राम के कमेंट सेक्शन को बंद करना पड़ा।

अभी भी लगातार Dislike के बटन को दबाया जा रहा है। ट्विटर पर #StudentDislikePMModi टॉप ट्रेंड करता रहा।

( ये लेख अरविंद शेष के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here