इस वक्त देश में आईआईटी और नीट की परीक्षा को लेकर जोरों-शोरों से चर्चा चल रही है। लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

दरअसल सरकार ने आईआईटी और नीट की परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है। छात्रों को कोविड के दौर में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में बैठने के लिए कहा जा रहा है। जोकि सीधे तौर पर छात्रों की जान से खिलवाड़ है।

आपको बता दें कि छात्रों ने आईआईटी और नीट परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी गुहार लगाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिली। जिसके चलते छात्रों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया जा रहा है।

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम यूट्यूब पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिले हैं।

पीआईबी, बीजेपी और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल, तीनों ही जगह पर देखा जा सकता है कि ‘मन की बात’ के वीडियो पर लाइक्स की तुलना में डिसलाइक बहुत ज़्यादा हैं। पीएम मोदी की मन की बात के लिए लोगों का ये रवैया इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला है।

आईआईटी और नीट की परीक्षा के आयोजन को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में ट्वीट किया है।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि “प्रधानमंत्री जी बच्चों की हाय मत लो, NEET और JEE परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दो। वरना, शिक्षा माफिया से मिले माल के चक्कर में बहुत बुरा हाल हो जाएगा। छात्रों की जान से खेलोगे तो कुर्सी से हाथ धो बैठोगे! अभी यूट्यूब पर डिसलाइक मिला है, चुनाव में ये हाल रहा तो खटिया खड़ी हो जाएगी आपकी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here