वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का दोषी मानते हुए जस्टिस अरुण मिश्र ने सजा का एलान किया है। जस्टिस अरुण मिश्र ने प्रशांत भूषण पर 1 रुपए का जुर्माना लगाया है।

इतना ही नहीं 15 सितंबर तक जुर्माना ना भरने पर 3 महीने कि जेल व 3 साल के लिए वकालत का लाइसेंस निरस्त करने फैसला भी लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में चर्चा का विषय बना प्रशांत भूषण बनाम सुप्रीम कोर्ट केस काफी सुर्खियों में रहा है।

सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया पर चीफ जस्टिस की तस्वीरें पोस्ट करने को कोर्ट की अवमानना मान रहा था लेकिन वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण इसे अवमानना मानने से लगाकर इंकार कर रहे थे।

कोर्ट में चली लंबी बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच प्रशांत भूषण से लगातार माफी मांगकर बात रफा-दफा करने की गुहार लगाता रहा लेकिन प्रशांत भूषण माफी ना मांगने पर अड़े रहे।

सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी तो प्रशांत भूषण को मान लिया लेकिन लगातार माफी मांगने की बात होती रही। आखिरी सुनवाई के दौरान भी प्रशांत भूषण ने साफ-साफ माफी मांगने से इंकार कर दिया था।

आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें बनी हुई थी। जो कि अब आ चुका है। अब देखना होगा कि प्रशांत भूषण की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।

वहीं इस मामले में फिल्मकार अविनाश दास ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।। उन्होंने कहा- “प्रशांत जी को ये 1 ₹ भी नहीं देने चाहिए। देते हैं, तो भ्रष्ट न्यायपालिका की प्रतीकात्मक जीत मान ली जाएगी। लड़ाई जारी रखिए प्रशांत भूषण।

एक चिंगारी कहीं से ढूंढ लाओ दोस्तो
इस दिये में तेल से भीगी हुई बाती तो है”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here