जेएनयू के सपोर्ट में दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंचीं. वहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी. दीपिका वहां पर कुछ देर रहीं. हालांकि, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया और चुपचाप वापस चली गईं.

कल उन्होंने एनडीटीवी से कहा था कि ‘लोग सड़क पर हैं, इसे लेकर मैं गर्व महसूस करती हूं कि हम अपने देश के बारे में सोचते हैं.”

बीजेपी तो पहले से ही नीचता पर उतरी है. थोड़ी देर पहले संबित पात्रा इस बात का बचाव कर रहे थे कि 50 गुंडे अगर लड़कियों के हॉस्टल में घुसकर उन्हें रॉड से पीटते हैं तो इसमें कुछ बुराई नहीं है, क्योंकि जेएनयू में देशद्रोही रहते हैं.

छात्रों को समर्थन देने JNU पहुंची दीपिका पादुकोण, घायल JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष से भी मिलीं

नीचता की इसी कड़ी में बीजेपी नेता ​तेजिंदर बग्गा ने जनता से अपील की है कि ‘दीपिका ने टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन किया, उनकी फिल्म का ​बहिष्कार करें’.

बदहवासी और नफरत का राष्ट्रवाद इस हद तक पहुंच गया है कि वह अपने देश की संभ्रांत जनता के खिलाफ अभियान चला रहा है।

CAA-NRC का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में उतरीं दीपिका, कहा- मुझे गर्व है कि हम अपनी आवाज़ उठा रहे हैं

50 हथियारबंद गुंडे लड़कियों के हॉस्टल में घुसकर पुलिस की मौजूदगी में उन्हें पीटें और उनमें से कोई भी पकड़ा ना जाये, अगर यह देशभक्ति है तो इसे तुरंत दफन कर देने की ज़रूरत है। आपको ऐसा ही देश चाहिए तो आपको तुरंत बीजेपी के समर्थन में आने की ज़रूरत है।

  • कृष्णकांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here