आइए, आज 17 जनवरी को रोहित वेमुला का स्मृति दिवस मनाते समय हम कुछ चीज़ों को नहीं भूलने का वादा करें।

सबसे पहले हमें यह नहीं भूलना है कि रोहित वेमुला की सांस्थानिक हत्या करने वाले वीसी पी. अप्पा राव को मोदी सरकार ने तमाम साज़िशें करके जेल जाने से बचाया। इस काम में उनकी मदद करने वाले मंत्रियों बंडारू दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी के ख़िलाफ़ भी कानूनी कार्रवाई नहीं होने दी गई।

इस बात को भी नहीं भूलना है कि रोहित वेमुला के लिए न्याय की माँग कर रही राधिका वेमुला को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया।

भूलना तो यह भी नहीं है कि मोदी सरकार ने सैकड़ों सरकारी स्कूल बंद करके और विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा की सीटों में कटौती करके न जाने कितने रोहितों के सपनों की हत्या कर दी है।

ABVP ‘रोहित वेमुला’ को आंतकी मानती थी, हमसे कहती थी TV पर जाकर हमारा बचाव करो : ABVP के पूर्व सदस्य

यह बात भी भूलने लायक नहीं है कि जब रोहित वेमुला हमारे बीच नहीं रहे तब दोषियों को सज़ा देने के बदले सरकार ने सारा ध्यान इस बात पर लगाया कि रोहित वेमुला की जाति क्या थी।

काश रोहित वेमुला के जाने के बाद उन्हें “भारत माता का लाल” कहने वाले मोदी जी को उनकी माँ राधिका वेमुला में भारत माता दिखी होतीं। अगर ऐसा होता तो वे आँखों में आँसू और हाथ में संविधान लिए न्याय की माँग करती राधिका अम्मा को संसद में और सड़कों पर बार-बार अपमानित नहीं होने देते। उनकी पार्टी के लोगों ने राधिका वेमुला पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

रोहित वेमुला की माँ से जिग्नेश की अपील: स्मृति ईरानी के खिलाफ लड़ें चुनाव, 2019 में हराकर सबक सिखाएं

तमाम बातों के बीच एक सवाल रोहित वेमुला की सांस्थानिक हत्या के बाद उन्हें न्याय दिलाने वालों से भी करना चाहूँगा। उन्होंने तेलंगाना चुनावों में इस सांस्थानिक हत्या को मुद्दा क्यों नहीं बनाया? क्या यह रोहित वेमुला की स्मृति का अपमान नहीं है?

  • कन्हैया कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here