Paytm RSS
Paytm RSS

PAYTM ओर RSS का संदिग्ध गठजोड़

दीवार फ़िल्म में शशि कपूर का प्रसिद्ध डायलॉग आपको याद होगा वही… ‘मेरे पास माँ है’ वाला…… 2015 में ऐसे ही भारतीय इन्वेस्टर्स की हंसी उड़ाते पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि ‘मेरे पास जैक मा है’ …..जैक मा चीन की सबसे बड़ी कम्पनी अलीबाबा के मालिक है। साफ है कि पेटीएम मार्केट में अब तक इतना उड़ इसलिए ही पाया कि उसके पीछे चीनी कम्पनी अलीबाबा का इतना बड़ा सपोर्ट सिस्टम काम कर रहा है।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में कुछ आंकड़े गिनाते हुए कहा कि भारत की 31 यूनिकॉर्न कंपनियों में से कम से कम आधी ऐसी हैं, जिनमें चीन की दिग्गज कंपनियों अलीबाबा और टेंसेंट ने निवेश किया है। चीनी मीडिया ने पेटीएम, जोमैटो, ओला का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में ऑनलाइन रिटेल पेमेंट, फूड डिलिवरी से लेकर कैब राइडिंग तक में चीनी कंपनियों ने बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है।

लेकिन पेटीएम का नाम लेते ही तथाकथित देशभक्तों की चीनी कंपनियों के बहिष्कार की भावना पता नही कहा गायब हो जाती है ?

चलिए, यही जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यो है ! मई 2018 में कोबरापोस्ट ने एक स्टिंग किया था जिसमे वरिष्ठ पत्रकार पुष्प शर्मा से खुफिया कैमरे के सामने हुई बातचीत में पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और विजय शेखर शर्मा के छोटे भाई अजय शेखर शर्मा ने आरएसएस के साथ न सिर्फ अपने घनिष्ठ संबंधों का खुलासा किया बल्कि यह भी स्वीकार किया कि वे अपने लाखों ऐप यूजर्स की सूचनाएं केंद्र सरकार के साथ साझा कर सकते हैं।

इस बातचीत में पेटीएम के अजय शेखर शर्मा ने कहा था कि मैं संघ से बहुत जुड़ा हुआ हूं। अपनी आरएसएस के साथ नजदीकियों का जिक्र करते हुए बताते हैं कि कैसे PAYTM के द्वारा वो आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य का प्रचार करते हैं। अजय शेखर बताते हैं कि पंचजन्य के संपादक केलकर उनके अच्छे मित्र हैं और कहते हैं कि “अरे मेरी दोस्ती तो उनसे दोस्ती का मतलब आप अगर पंचजन्य को उठाएंगे ना तो उसमें पेटीएम के एड दिखेंगे आपको..आप देखना कभी जाके आपको दिख जाएगा…वो उनके कहने से करे हैं हमने”

यानी अब आपको साफ नजर आ जाएगा कि क्यों तथाकथित राष्ट्रवादी जो आज चीन की कम्पनियों का बहिष्कार कर रहे हैं वे पेटीएम का नाम लेने से बचते है जबकि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि पेटीएम में सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट चाइना का ही है।

(ये लेख पत्रकार गिरीश मालवीय के फेसबुक वॉल से लिया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here