hindu sena
Hindu Sena

भले ही देश की राजधानी दिल्ली पिछले 4 दिनों से दंगों की आग में झुलस रही है मगर शासन-प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। पूर्वोत्तर दिल्ली में जारी हिंसा की वजह से 40 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं।

ये सब देख कर शासन, प्रशासन को जहां दोगुना अलर्ट हो जाना चाहिए वहीं लापरवाही और सुस्ती के मामले ज्यादा आने लगे हैं। कल 27 फरवरी को दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम में हिंदू सेना के लोगों ने एक मार्च निकाला और गोली मारो का नारा लगाते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया।

दिल्ली हिंसा: मुसलमानों ने रामसेवक से कहा- अंकल जी आप आराम से सो जाओ, हम आपके साथ हैं

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, वहीं पर पुलिस वाले मौजूद थे लेकिन रैली करने वाले लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब गुरुग्राम में भी कोई बड़ी साजिश रची जा रही है क्योंकि दिल्ली में दंगों से पहले लगभग 1 महीने तक इसी तरह की रैलियां और नारेबाजी हो रही थी।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है जिसका नियंत्रण गृह मंत्री के पास होता है और इसके साथ ही गुरुग्राम का पुलिस प्रशासन हरियाणा सरकार के अंतर्गत आती है, जहां बीजेपी-जेजेपी की सरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here