मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी किए गए नवजात बच्चे को फिरोज़ाबाद में बीजेपी पार्षद के घर से बरामद किया गया है. बच्चा जिसके घर से बरामद किया है उनका नाम विनीता अग्रवाल है.

विनीता ने नर्स से बच्चा लेने की बात कबूल की है. पुलिस ने बच्चा चुराने वाले हाथरस के दिनेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

विनीता अग्रवाल बीजेपी की पार्षद है और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल वकील हैं. दोनो ही बीजेपी से जुड़े हुए हैं. दपंति की पहले से एक बेटी है कोई बेटा नहीं है.

विनीता अग्रवाल का कहना है कि नर्स ने एक दंपति से मिलवाकर कहा था कि ये बच्चा उनका है. नर्स ने कहाकि डिलीवरी में जितना खर्च हुआ है वह दे दें।

हालांकि अभी ये साफ़ नहीं हुआ है कि विनीता ने ये बच्चा कितने में खरीदा है.

24 अगस्त को मथुरा जंक्शन के प्लेट फार्म पर सोते वक्त महिला के पास से सात महीने के बच्चे को चुराया गया था. बच्चा चोरी की घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

मथुरा स्टेशन पर चोरी की घटना के बाद सुरक्षा पर सवाल उठने लगे थे। स्टेशन पर बच्चा चोरी हो गया। जहां सैकड़ों जवानों की सुरक्षा रहती है।

सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठाए जाने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर जाकर दबिश दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here