केंद्र शासित भाजपा सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन की गूँज आज जहाँ पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।

वहीँ देश के बहुत से दिग्गज कलाकार और सेलेब्रिटीज़ इस सारे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

खासतौर पर पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली पहुँच धरना प्रदर्शन शुरू करने के बाद बहुत से बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार इस आंदोलन के समर्थन में सामने आये हैं।

आंदोलन के समर्थन या इस आंदोलन के बारे में अपनी राय रखने वाले सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। कृषि कानूनों को लेकर लेखक चेतन भगत ने एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

इस बार चेतन भगत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि “कोई भी बिल परफेक्ट नहीं है. यदि कृषि बिल से जुड़ी चिंताएं हैं तो उसका समाधान बैठकर, बात करके और बदलाव से ही लाया जा सकता है. हालांकि, विधेयक को वापस लेने की मांग, भारतीय कृषि के लिए एक कदम पीछे होगा, जिसे कुटीर उद्योग से ऊपर उठकर पूंजीवाद और गहन सुधार की भी आवश्यकता है।”

चेतन भगत देश में चल रहे गंभीर विषयों के बारे में बेबाकी से अपनी राय लोगों में रखने के लिए जाने जाते हैं।

चेतन भगत द्वारा किया गया ट्वीट तुरंत ही ट्विटर पर वायरल होने लगा है। हालाँकि कई भाजपा समर्थक उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी कर रहे हैं।

कृषि कानूनों में बात करें तो केंद्र सरकार की तो अभी तक किसान संगठनों और सरकार के बीच की सारी मीटिंगें बेनतीजा रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसान संगठनों को लिखित रूप में प्रस्ताव दिया गया है।

जिसमें कहा गया है कि नए कृषि कानूनों में MSP यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की भांति ही बना रहेगा।

लेकिन किसान संगठनों ने भी यह साफ कर दिया है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता वह इसी तरह आंदोलन पर डटे रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here