बिग बासॅ फेम व टिकटाकॅ स्टार बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने मीडिया से बातचीत करते हुये किसानों को लफंगा व डिफाल्टर बताया।

दरअसल, सोनाली हिसार के इरिगेशन डिपार्टमेंट में किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में अधिकारियों से चर्चा करने आई थी। मुख्य अधिकारी किसी काम से बाहर थे।

इस बीच सोनाली ने मीडिया से बातचीत के दौरान किसान आंदोलन पर अपनी भड़ास निकाली।

उन्होंने आंदोलन करने वालों को लफंगा बताया। सोनाली का गुस्सा यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा कि हर गांव में ऐसे दस पांच लोग होते है। जिन्हें फ्री की सेवायें चाहिये होती है।

आंदोलन में शामिल लोग किसान हैं ही नहीं। उन्हें यह सब करने के लिए दारू मिलती हैं, मुर्गा मिलता है और बस नाच गाना देखते हैं। असली किसान वो है ही नहीं।

सोनाली ने उनका एक गांव में विरोध करने वालों पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सुंडावास में 10-12 शरारती तत्व ही उनका विरोध कर रहे थे।

असली किसानों को तो समझ ही नहीं आ रहा था कि वो किसका साथ दें। ऐसे अराजक तत्वों पर लगाम लगनी चाहिए।

सोनाली फोगट ने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है। आंदोलन में अराजक तत्व घुस आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here