देश में चल रहे किसान आंदोलन पर कांग्रेस मुखर होकर प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रही है। इसके साथ ही भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की सच्चाई का पर्दाफाश किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी बीते 3 महीनों से ही मोदी सरकार पर ये आरोप लगा रहे हैं कि नए कृषि कानून सिर्फ और सिर्फ देश की बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई है।

इस मामले में कांग्रेस नेता ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा है कि “किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए। मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए।”

इस पोस्ट में राहुल गाँधी ने बिज़नेस टुडे की एक रिपोर्ट का एक चार्ट शेयर की है।

बिजनेस टुडे द्वारा किसानों की आय को लेकर शेयर किए गए इस चार्ट में देखा जा सकता है कि पंजाब के किसानों की आय सबसे टॉप पर है जबकि बिहार इस कड़ी में सबसे नीचे चल रहा है।

इसे चार्ट में दावा किया गया है कि पंजाब के एक किसान परिवार की कमाई सालाना औसत 2,16, 708 रुपये हैं। जिसके बाद दूसरे नंबर पर हरियाणा का नाम आता है।

हरियाणा के किसानों की सालाना औसत कमाई 1,73,208 रुपये है। जबकि बिहार के किसान की सालाना औसत कमाई 42,684 रुपये है।

कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है। जिसमें उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर चिंता जाहिर की है।

इस मुलाकात में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने मांग रखी है कि वह इन किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर विचार करें।

बता दें, राहुल गाँधी सोशल मीडिया पर भी किसानों के समर्थन में मोदी सरकार को खूब घेर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here