कृषि कानूनों के लेकर किसान आंदोलन लगातार 72 वें दिन पूरे दम-खम से जारी है। 6 फरवरी को किसान देशभर में चक्का जाम करने वाले हैं।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ट्वीट करके मोदी सरकार को चेतावनी दी है कि वो किसानों को हल्के में ना लें। अभी तो किसान

नरेश टिकैत ने ट्वीट करके कहा कि, “अभी तो किसान सिर्फ कानून वापिसी की माँग कर रहा है, जिस दिन गद्दी वापिसी की माँग कर लेगा तुम लोग भागते फिरोगे। ये बात जितना जल्दी समझ लो अच्छा है।”

वहीं गुरुवार को एक और ट्वीट करते हुए नरेश टिकैत ने किसानों को देशद्रोही बताए जाने पर कड़े शब्दों में कहा कि, “किसान के माथे पर देशद्रोही का ठप्पा लगाके वापस भेजने की साज़िश नाकाम हो चुकी है।

अब पूरे देश का किसान अपनी समस्याएं लेकर दिल्ली पहुँच रहा है। अब किसान पूरे सम्मान के साथ जीतकर ही वापस लौटेगा।”

लगातार सत्तापक्ष की तरफ से किसान आंदोलन को आतंकी करार दिए जाने, खालिस्तानी कहे जाने और आंदोलन को बदनाम करने की कोशिशों की किसान और किसान नेता मोदी सरकार को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।

जबकि देश के कई बड़े राज्यों में बड़ी किसान महापंचायतें आयोजित की जा रही हैं। इन महापंचायतों में सबसे निचले तबके के आम किसान पहुंच रहे हैं।

ये किसान आंदोलन अब उन जगहों पर भी पहुंच रहा है जहां अभी तक सिर्फ इसकी बातें हो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here