बीते 2 महीनों से ज्यादा वक्त से दिल्ली में चल रही किसान आंदोलन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साधी हुई थी। देश-विदेश में घट रहे सियासी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जाहिर करने से कभी नहीं चूकने वाले पीएम मोदी पर किसानों को सड़कों पर लाकर चुपचुप तमाशा देखने के आरोप लग रहे हैं।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पुलिस अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के खिलाफ तानाशाही बंद करो के नारे भी लगाए।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने ट्विटर पर भाजपा पर तंज किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “उप्र पुलिस और सरकार की तानाशाही के खिलाफ नारे लगा रहा ये व्यक्ति कोई साधारण व्यक्ति नही, PM नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी है, चलो भक्तों शुरू हो जाओ और इन्हें देशद्रोही घोषित करो”

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अमौसी एयरपोर्ट की है।

जहाँ से से वह प्रयागराज, जौनपुर व सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

लेकिन एयरपोर्ट पर उनके समर्थक भारी मात्रा में जुट गए। जहाँ यूपी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों की पुलिस के साथ बहस हो गई। जिसके चलते उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

यूपी पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ वह वहीँ धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर यह आरोप लगाए हैं कि उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है। जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता। तब तक वह धरने पर ही बैठे रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here