देश भर में हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है। जिसमें ख़ासतौर से टमाटर की बढ़ती कीमत को लेकर काफ़ी चर्चा है। अभी टमाटर खुदरा बाजार में 150-200रु प्रतिकिलो बिक रहा है। इस बीच यूपी सरकार की मंत्री ने लोगों से कहा कि टमाटर खाना लोग छोड़ दें तो वह सस्ती हो जाएगी।

टमाटर की बढ़ती कीमतें अब लोगों को काफी परेशान कर रही है। लोगों की रसोई घर से टमाटर गायब हो चला है। जिसे लेकर लोग केंद्र की भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

वहीं यूपी सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला से बढ़ती टमाटर की कीमत पर मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा-

अगर टमाटर महंगे हैं, तो लोगों को इसे घर पर उगाना चाहिए। या टमाटर खाना ही बंद कर दीजिए। अगर लोग टमाटर नही खाएंगे। तो अपने आप टमाटर का कीमत कम हो जाएगा।”

भाजपा मंत्री यहीं नहीं रुकी, आगे उन्होंने और असंवेदनशील बयान देते हुए कहा कि- “आप टमाटर की जगह नींबू भी खा सकते हैं।”

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी प्याज़ की बढ़ती कीमतों पर कहा था कि- “मैं प्याज़ नहीं खाती हूँ।”

टमाटर के बढ़ते दाम पर यूपी सरकार में मंत्री द्वारा दिये गए बयान के बाद लोग उनकी और पार्टी दोनों की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

पत्रकार स्वाति मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- “यूपी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने टमाटर महंगे होने पर दो उपाय बताए हैं। पहला टमाटर गमले में उगा लीजिए, दूसरा महंगी चीजें खाना छोड़ दें। महंगे होने की वजह से जिन गरीबों ने रसोई गैस का इस्तेमाल करना बंद कर दिया, क्या वो लोग एलपीजी सिलेंडर भी गमले में उगा लें?”

देश भर में महंगी सब्जियों और खाने पीने की वस्तुओं पर भाजपा नेता और मंत्रियों द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद लोग कह रहे हैं कि- इससे पता चलता है कि भाजपा के मंत्री ग़रीब जनता को लेकर कितनी असंवेदनशील सोच रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here