जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा है कि हमने मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।

वहीं हम बीजेपी और बसपा सहित सभी दलों से चुनाव नहीं लड़ने और डिंपल यादव का समर्थन करने की अपील करते हैं। यह मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गौरतलब है कि रामपुर से आजम खान और खतौली से विक्रम सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद दोनों सीटें खाली घोषित हुई हैं।

वहीं मैनपुरी की सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई हैं। इन सीटों पर 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं। इनके नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं।

आखिर सपा को मिला एक सुरक्षित उम्मीदवार

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने जब से चुनाव की तारीखों का एलान किया है, तब से सपा की तरफ से इस सीट के उम्मीदवार के नाम को अटकलें लगाई जा रहीं थी।

10 नवंबर को को ये संशय भी दूर हो गया। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दिया है।

बीजेपी अभी भी चेहरे की तलाश में

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को टिकट दिया है।

अब चर्चा है कि यहां से भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

मैनपुरी लोकसभा और अन्य उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 12 नवंबर यानी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर होनी है। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात की थी, जिससे चर्चा तेज हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here