
कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुआ कहा है कि मोरबी हादसे ने गुजरात को शर्मसार किया है.
चिदंबरम ने हैरानी जताते हुए कहा- इतनी बड़ी घटना हुई सैकड़ों लोग मरे गये पर सरकार में से किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली और न हीं किसी ने कोई माफ़ी मांगी. इस घटना ने गुजरात की छवि को काफी ख़राब किया है.
चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि गुजरात का शासन देश की राजधानी दिल्ली से चलाया जाता है. गुजरात को पीएम मोदी और अमित शाह चलाते हैं.
पीएम मोदी को चुनाव आयोग का समर्थन
मंगलवार को गुजरात के कांग्रेस ऑफिस में हुए प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला करते हुए चिदंबरम ने कहा- चुनाव आयोग पीएम मोदी का साथ देता है क्यूंकि जब हिमाचल में चुनाव की तारीखों का एलन हुआ था तब गुजरात के चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ क्योंकि वहां पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम थे.
गुजरात पर है कर्ज का बोझ
उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार के मुताबिक, गुजरात पर साल 2020-21 में 2,98,810 करोड़ का कर्ज है जबकि आरबीआई के मुताबिक ये आंकड़ा 4,02,785 करोड़ रूपये है. देश के अन्य राज्यों के मुकाबले यहाँ प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या भी कम है. गुजरात में 20-24 साल युवकों में बेरोजगारी दर 12.49 % है.
चिदंबरम ने गुजरात की जनता से इसबार सत्ता परिवर्तन की अपील की, साथ ही ये भी कहा कि हर 5 या 10 साल के बीच सत्ता बदलती रहनी चाहिए.