पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी और चुनाव आयोग (EC) पर बड़ा आरोप लगाया है।

महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अनंतनाग में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “चुनाव आयोग बीजेपी के एक हाथ के रूप में काम कर रहा है। बीजेपी के कहने पर हीं चुनाव कराता है।”

महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर जवाब देते हुए कहा- चुनाव कराना चुनाव आयोग से ज्यादा बीजेपी का काम है।

तमाशा देखता है चुनाव आयोग

महबूबा मुफ्ती ने हिमाचल प्रदेश में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि हिमाचल प्रदेश में मजहब के नाम पर भाजपा के प्रचारक प्रचार करते हैं और चुनाव आयोग तमाशा देखता रहता है।

महबूबा ने आगे कहा, देश में मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी जाती है और चुनाव आयोग बिल्कुल शांत है। अब चुनाव आयोग पहले की तरह आजाद नहीं रहा।

पहले चुनाव आयोग पर गर्व था

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहले हमारा देश निर्वाचन आयोग पर गर्व करता था, लेकिन अब चुनाव आयोग केवल भाजपा की कठपुतली बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जब चुनाव आयोग को हरी झंडी देगी, तब ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की घोषणा होगी.

कश्मीरी पंडितों के दर्द का फायदा उठा रही बीजेपी

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा चुनाव में वोट बटोरने के लिए केवल कश्मीरी पंडितों के दर्द का फायदा उठा रही है।

उन्होंने कहा, ‘उन्हें किसी की परवाह नहीं है, चाहे वह कश्मीरी पंडित हों या कोई और. वे केवल चुनाव जीतना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here