दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को खत्म करने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं।

26 जनवरी के मौके पर राजधानी में हुए उपद्रव के बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर स्थानीय भाजपा समर्थकों द्वारा धरनास्थल खाली करवाए जाने की कोशिश की गई। लेकिन किसानों की जिद के आगे भाजपा समर्थकों की साजिश कामयाब नहीं हो पाई।

अब टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए आठ लेयर की सुरक्षा दीवार बना दी है। बताया जाता है कि आज संसद में बजट सत्र पेश किया जा रहा है।

जिसके मद्देनजर सुरक्षा कारणों से ये दीवार बनाई गई है। ताकि इस दौरान किसान दिल्ली की सीमा में न घुस आए।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर के धरना स्थल से करीब 15 मीटर दूरी पर जमीन को जेसीबी से खोदकर उसमें सीमेंट के खाली ब्लॉक, कंक्रीट और सरिया डालकर दीवार खड़ी की है।

इसके पीछे दिल्ली पुलिस द्वारा यह सफाई दी जा रही है कि अब भले ही किसान ट्रैक्टर से कितनी भी बार इस दीवार को टक्कर मारें। इस पर कोई असर नहीं हो पाएगा।

गौरतलब है कि देश के किसानों को रोकने के लिए जिस तरह से 8 लेयर वाली दीवार खड़ी की गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार इन किसानों के बारे में क्या सोचती है।

क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी इस तरह से सुरक्षा के कड़े प्रबंध नहीं होते जहां से आतंकियों की घुसपैठ का भी खतरा रहता है।

सोशल मीडिया पर टिकरी बॉर्डर पर बनाई गई इस दीवार की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस आठ लेयर की सुरक्षा दीवार में पहले नंबर पर लोहे के बैरिकेड लगाए गए हैं। दूसरे नंबर पर बैरिकेड की दीवार है जो कि लोहे की बनी हुई है।

तीसरे नंबर पर 30 मीटर लंबी ब्लॉक की चैन लगाई गई है। चौथे नंबर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। हर 2 फुट पर जवान खड़े किए गए हैं।

पांचवें नंबर पर दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया है। जिनके पास वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले हैं।

छठे नंबर पर सीमेंट के ब्लॉक लगाए गए हैं और सातवें नंबर पर आयरन बैरिकेड के साथ-साथ कांटेदार फेंसिंग लगी हुई है। आठवें नंबर पर भी बैरिकेड लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here