Lakshmi Vilas Bank
Lakshmi Vilas Bank

लक्ष्मी विलास बैंक का 23.3 पर्सेंट ग्रॉस एनपीए है जो IDBI के बाद सबसे ज्यादा है, IDBI में LIC का टेका लगा हुआ है इसलिए वह बचा हुआ है लेकिन लक्ष्मी विलास बैंक के साथ ऐसा कोई बड़ा निवेशक अब तक नही जुट पाया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते साल लक्ष्मी विलास बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क में डाल दिया था. आरबीआई किसी बैंक को पीसीए फ्रेमवर्क में तब डालता है जब लगता है कि बैंक की आय नहीं हो रही है या फिर नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए बढ़ रहा है.

YES बैंक में जगन्नाथ मंदिर के फंसे 545 करोड़, संजय बोले- BJP ने हिंदुओं के मंदिर का पैसा भी लूट लिया

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लक्ष्मी विलास बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) मिनिमम रिक्वायरमेंट से काफी नीचे आ गया है। लक्ष्मी विलास बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो सिर्फ 3.46 फीसदी है जबकि कम से कम 9 फीसदी रहना अनिवार्य होता है। CAR बैंक की पूंजी को मापने का एक तरीका होता है. यह वास्तव में बैंक की जोखिम वाली पूंजी का फीसदी बताता है.

लक्ष्मी विलास बैंक ओर इंडियाबुल्स का मर्जर होने वाला था अप्रैल 2019 में लक्ष्मी विलास बैंक ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ विलय की घोषणा की भी कर दी थी लेकिन रिजर्व बैंक ने अंतिम समय में मना कर दिया.

यस बैंक से अंबानी ने 12800 करोड़ और सुभाष चंद्रा ने 8400 करोड़ का लोन लिया, लेकिन इनका कुछ नहीं होगा

फिलहाल लक्ष्मी विलास बैंक ने विदेशी निवेशकों से 2,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के साथ रिजर्व बैंक से संपर्क किया है। सूत्रों ने बताया कि योजना के हिसाब से वह इतनी रकम के लिए 49-60% हिस्सेदारी बेच सकता है ओर उसकी कई बैंको के साथ बात भी चल रही है इन निवेशकों में कोटक बैंक भी शामिल है.

अगर रिजर्व बैंक ने समय रहते कदम नही उठाए तो लक्ष्मी विलास बैंक भी यस बैंक के राह पर चल देगा फिर उसके लिए निवेशक रिजर्व बैंक को ही जुटाने होंगे.

( ये लेख गिरीश मालवीय के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here