sanjay singh
Sanjay Singh

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा भेजना महंगा पड़ता जा रहा है। जब से राष्ट्पति ने उनके नाम की घोषणा की है तब से प्रधानमंत्री और भाजपा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है।

पूर्व CJI गोगोई को राज्यसभा भेजने पर उनके द्वारा कोर्ट में दिए गए फैसलों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। गोगोई अपने पद पर रहते हुए राफेल मामले की सुनवाई कर चुके है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है जिसके बाद से विपक्ष पूर्व जस्टिस द्वारा दिए गए ज्यादातर फैसलों पर सवालिया निशान उठा रहा है।

पूर्व CJI रंजन गोगोई राज्यसभा के लिए मनोनीत, पत्रकार रोहिणी सिंह बोलीं- मिल गया ‘इनाम’

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को राज्य सभा के लिए मनोनीत होने पर कहा कि उनको “सेवा की मेवा” दी गयी है।

संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- राफ़ेल मामले में फ़ैसला देकर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराने वाले पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री रंजन गोगोई को राज्यसभा भेजकर भाजपा ने “सेवा का मेवा” दिया है।

संजय सिंह की इस टिप्पणी के बाद से राफेल जहाज़ के मामले पर पूर्व जस्टिस गोगोई द्वारा दिए गए फैसले पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है। राफेल मामला भारत की रक्षा से सम्बंधित था जिसके बाद मोदी और उनकी क्लीन चिट पर संदेह किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here