loya case
Loya Case

इस शख्स को देखकर कोई कह सकता है कि अच्छे खासे फिट नजर आने वाले इस शख्स की मृत्यु हार्ट अटैक से हो जाएगी? आम तौर पर ऐसी मृत्यु पर संदेह नहीं उपजता लेकिन यह शख्स कोई साधारण व्यक्ति नही है।

इस शख्स का सम्बन्ध लोया केस से रहा है इनका नाम है रविंद्र भारत थोराट। थोराट औरंगाबाद जिले में स्थित ओसमानाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे। इनकी मौत मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

‘थोराट का जज लोया के केस से दो बार राफ्ता पड़ा था। पहली बार तब जब लोया की मौत के तुरंत बाद नागपुर पुलिस ने सामान्य छानबीन के तहत मामले की जांच की थी। उसमें आखिरी तौर पर जिस शख्स को उनके परिजनों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी वह थोराट ही थे।

जज लोया केस : मुश्किल में आए अमित शाह, महाराष्ट्र गृहमंत्री ने दोबारा जांच के दिए संकेत

थोराट ने कहा था कि उन्होंने परिजनों से संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। इसी तरह से दूसरा साबका इस केस से उनका तब पड़ा जब महाराष्ट्र की फडनवीस सरकार ने पुलिस कमिश्नर संजय वर्वे के नेतृत्व में इसकी जांच बैठायी।

बताया जाता है कि थोराट वर्वे की टीम के अहम सदस्य थे। वह सूबे के स्तर पर इस केस से संबंधित लोगों से पूछताछ तो कर ही रहे थे इसके अलावा लोया मामले से जुड़ी फाइलों को सुप्रीम कोर्ट पहुंचाना और वहां से ले आने की जिम्मेदारी भी उन्हीं को मिली थी। इस तरह से कहा जा सकता है कि लोया मामले की बहुत सारी अंदरूनी सच्चाइयों से वह परिचित थे।

‘जज लोया केस’ अमित शाह के लिए बड़ी चिंता है, इसीलिए वह ठाकरे सरकार को हटाना चाहते हैंः स्वाति

अब जबकि महाराष्ट्र सरकार लोया मामले की फिर से जांच के लिए सक्रिय हो गयी है। और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बाकायदा इस पर बयान दिया है। तब इन परिस्थितियों में इस मामले से जुड़े थोराट का निधन कई सवाल खड़े करता है।

  • गिरीश मालवीय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here