abdul azim
Abdul Azim

राज्य- तेलंगाना
जिला-भुपलपल्ली
स्थान-जिला मुख्यालय

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभी अभी दफ्तर पहुंचे हैं! मजिस्ट्रेट साहब गाड़ी से उतरकर जो सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उन्हीं सीढ़ियों पर एक बुढ़िया हाथ जोड़े बैठी है!

DM साहब ठिठक जाते हैं! अर्दली से कुछ पूछते हैं! अर्दली के पास कोई अपडेट नहीं है!

वे बुढ़िया के बगल में उन्ही सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं!

DM जहाँ बैठ गए, समझो वही अदालत शुरू हो गयी!

अदालत सज गयी और वही के वही कार्यवाही शुरू कर दी गयी!

फरियादी बुढ़िया की पेंशन दो सालों से नहीं मिल रही! मजिस्ट्रेट साहब कागजात मांगते हैं! बुढ़िया एक एक कर सारे कागजात दे देती है!

और साथ में देती है….ढेर सारी शिकायतें!

अफसरों-बाबुओं की शिकायतें!

मजिस्ट्रेट ने देखा कागजात पूरे हैं! बुढ़िया को आश्वासन दिया गया कि वे ठहरें! उनका उनका काम आज ही होगा!

मजिस्ट्रेट ने सम्बंधित अफसर को तुरत हाजिर होने का फरमान सुनाया!

अफसर अदालत में हाजिर हुआ! उन्ही सीढ़ियों पर सजी अदालत में! ….और बुढ़िया की पेंशन तत्काल प्रभाव से लागू की गयी!

इसके साथ ही अदालत की कार्यवाही खत्म हुई!

DM का नाम है- अब्दुल अजीम, IAS!

ऐसे अफसर को क्विंटल के हिसाब से नमन रहेगा!

( ये लेख कपिल देव के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है ) 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here