आज तक के टीवी डिबेट दंगल में शामिल होने के ठीक बाद कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की हृदयाघात से मौत हो गई जिसके बाद तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर प्रति घंटे हजारों लोग लिख और बोल रहे हैं कि राजीव त्यागी के हृदयाघात की जिम्मेदार ये जहरीली डिबेट है। संबित पात्रा जिस तरह से उन पर हमला कर रहे थे उनकी पहचान पर सवाल उठा रहे थे- वो व्यवहार जिम्मेदार है।

इसी बहस को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र कुमार फेसबुक पर लिखते हैं-

सबसे पहले माफी कि मैं टी वी नहीं देखता. ओम थानवी जी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा राजीव त्यागी को बार-बार जयचंद-जयचंद कहकर संबोधित कर रहा था.

इस हत्यारे शो का एंकर रोहित सरदाना था. जिसका मालिक अरुण पुरी है. संपादक के बारे में नहीं पता कि आज के दिन हिन्दी चैनलों और अखबारों में उनकी हैसियत रह गई है या नहीं.

जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा राजीव त्यागी को जयचंद जयचंद कहकर अपमानित कर रहे थे तो एक बार भी सरदाना ने पात्रा को नहीं रोका.

हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक राजीव उनके यहां पहले भी आते रहे हैं लेकिन उन्हें हृदय संबधी कोई बीमारी नहीं थी, मामूली सा कोलेस्ट्रॉल था जो इस उम्र (53) में सामान्य बात है.

मुझे यह मामला मूलतः रोहित सरदाना व अरुण पूरी के शह पर संबित पात्रा द्वारा राजीव त्यागी की हत्या का लगता है.

कांग्रेस पार्टी को इन तीनों के उपर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए और निष्पक्ष व वृहद जांच की कार्यवाही की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

मैं जानता हूं कि कुछ लोग इसे बकवास मानेंगे लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि सभी चैनलों पर गैर बीजेपी व्यक्तियों को अपमानित किया जाता है, जलील किया जाता है, मानमर्दन किया जाता है जो बिना मालिक की सहमति के नहीं हो सकता है.

मेरा सुझाव है कि हम हिन्दुस्तानियों को टीवी चैनलों का बहिष्कार करना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को भी अपने प्रवक्ताओं को टी वी चैनलों पर नहीं भेजना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here