भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 लाख के पार जा चुकी है और यह मामले अभी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हजारों की संख्या में देश के कोने कोने से लगातार मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई बड़े नेता इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

अब खबर सामने आ रही है कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास की रिपोर्ट भी करोना पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में रामजन्म भूमि पूजन और शिलान्यास पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महंत नृत्य गोपाल दास भी मंच पर मौजूद थे।

इस कार्यक्रम की तस्वीर में देखा जा सकता है कि राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के मंच पर उनके साथ सिर्फ चार मेहमान मौजूद थे।

जिनमें से एक पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत थे।

बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास के करोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए मथुरा के जिला अधिकारी से उनके इलाज में हर संभव मदद करने के आदेश जारी किए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास को इलाज के लिए मेदांता में भर्ती करवाया गया है।

आपको बता दें कि साल 1992 के बाबरी विध्वंस मामले में महंत नृत्य गोपालदास भी आरोपी थे। जब उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया था, तब भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद साल 2003 में वह रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख बनाए गए थे। पूर्व प्रमुख रामचंद्र परमहंस के निधन के बाद उन्हें न्यास का अध्यक्ष बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here